सोमवार, 21 जून 2010

तुम्हारी याद में मेरा वजूद

वक्त की शोख़ सरगर्मियों से
दूर जा गिरा हूँ छिटककर
नहीं आता कोई बरसों का साथी नज़र
चेहरा अपना भी

कुछ चेहरे टटोले हैं यादों में अक्सर
पर धुंधला इक कोलाज-सा कुछ बन रह जाता है
अपना चेहरा ढूंढा है उसमें कई बार
हर चेहरे पर अटकती आँखें
आगे बढ़ जाती हैं
क्या गुज़रे वक़्त में मेरा कोई दख्ल नहीं था ?

आईने में देखा है जिसको अभी-अभी
कल शायद इसको फिर न देख सकूं
माथे पे उग आएं शायद कुछ और लकीरें
आवाज़ हो बदली-बदली सी
आँखों में बदले सालों की बदली तारीख़ें
जब दफ्तर से लौटूं

बैठ के इक दिन खोजूंगा ख़ुद को शायद

है शुकर, बचाए रखा है
तुमने अपनी यादों में मुझे।

2 टिप्‍पणियां:

  1. बैठ के इक दिन खोजूंगा ख़ुद को शायद

    है शुकर, बचाए रखा है
    तुमने अपनी यादों में मुझे।

    सुभानाल्लाह .....!!

    इस नज़्म की आपको ढेरों बधाई .....

    बस आप यूँ ही चहरे टटोलते रहिये ....और गुजरे वक़्त की खामोशियों को हम तक पहुंचाते रहिये ....!!

    जवाब देंहटाएं
  2. अभी तक कोई नई पोस्ट नहीं डाली ......किधर व्यस्त रहते हैं .......??

    एक बार फिर इस नज़्म रस लिए जा रही हूँ .......!!

    जवाब देंहटाएं